जोधपुर (AJMER MUSKAN)। संत नामदेव जयंती के उपलक्ष्य में शास्त्री नगर सिंधी कॉलोनी स्थित संत नामदेव मार्ग पट्टिका को बसंत पंचमी पर मार्ग को फूलों से सजाया गया। संत की मूर्ति पर पीले पुष्प मालाएं चढ़ाकर जयकारे किये गए।
संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व सचिव महेश खेतानी ने बताया कि इस अवसर पर वासुदेव, रमेश, कमलेश खेतानी, नारी भाई लालवानी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ