Ticker

6/recent/ticker-posts

संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, अजमेर में भी शोक की लहर


सिन्धी संगीत समिति के द्वारा किया गया शोक व्यक्त 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में शहीद हेमू कालाणी चौक स्थित झूलेलाल मन्दिर परिसर में फिल्म इण्डस्ट्री के विख्यात गायक कलाकार बप्पी लहरी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पार्षद रमेश चेलानी ने कहा कि बप्पी लहरी के निधन से देश ने एक विख्यात कलाकार खो दिया है परन्तु उनकी यादे चिरस्थाई रहेंगी। सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने कहा कि कलाकार कभी भी मरता नही है उसका शरीर समाप्त होता हैं परन्तु उसकी प्रदान की हुई कला हमेशा कायम रहती है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव और समिति के प्रचार संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि बप्पी लहरी का जन्म 27 नवम्बर 1952 को हुआ था और निधन 16 फरवरी 2022 को हुआ और बताया कि बप्पी लहरी का पूरा नाम आलोकेश लहरी था। समिति के कलाकारो राम खूबचन्दानी, पूनम गीतांजली, भगवानी वरलानी, गोविन्द मनवानी, जयकिशन वतवानी, किशोर विधानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, लेखराज ठकुर, दिलीप लालवानी, गोरधनदास दादलानी, दिलीप भूरानी एवं अन्य ने बप्पी लहरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ