Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : मोयला मच्छरों का प्रकोप बढ़ा



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
खेतों में सरसों की फसल लहलहाने के बाद से ही मोयला मच्छरों ने शहर में धावा बोल दिया है। उल्लेखनीय है कि पीली सरसों के बगीचे में पैदा होने वाले मच्छरों ने मौसम के मिजाज से ठंडक कम होते ही शहर की ओर अपना रूख कर लिया है और खेतों से सफर कर बस्तियों और चौराहों तक पहुंचे इन मच्छरों ने लोगों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है। अजमेर में इन दिनों मोयले का प्रकोप बढ़ गया है। खुले में मंडराने वाले मोयला मच्छरों से दुपहिया वाहन चालकों राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की शुरूआत के साथ ही मोयला मच्छर बढ़ने लगे हैं। लोगों की आंखों में मच्छर गिरने से दिक्कतें उठानी पड़ रही है। दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को चश्मा लगाकर बाइक चलानी पड़ रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ