Ticker

6/recent/ticker-posts

जेएलएन में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जेएलएन मेडिकल कॉलेज में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिला कलटक्टर श्री अंश दीप ने विभिन्न प्रस्तावों के संबंध में अपने विचार रखे।

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जेएलएन चिकित्सालय द्वारा विभिन्न कार्य करवाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में रखे गए विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। संविदा एजेंसी के माध्यम से लगाए गए व्यक्तियों का पारिश्रमिक समय पर मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। सम्बन्धित एजेंसी प्रति छः माह में कार्मिकों का मेडिकल करवाकर अस्पताल प्रशासन को रिपोर्ट देगा। मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में चिकित्सकों के लिए आवश्यक फर्नीचर राजकीय बजट से उपलब्ध करवाया जाएगा। चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज परिसर के समस्त सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने के लिए निर्देशित किया गया। चिकित्सालय में किसी दवा की कमी होने पर स्थानीय स्तर पर अग्रीम खरीद कर रखने के लिए पाबन्द किया गया। समय पर दवाओं की आपूर्ति नहीं करने वाली फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय में मरीजों एवं परिजनों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रयास जारी रहेगा। आपातकालीन ईकाई में हर समय कम से कम 10 व्हिल चेयर एवं 10 ट्रोली उपलब्ध रखी जाएगी। चिकित्सालय के विभिन्न स्थानों एवं वार्डों में रखी व्हिल चेयर एवं ट्रोली आपातकालीन ईकाई तक लाने के लिए 2 सहायक कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। आपातकालीन एवं ट्रोमा ईकाई में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बैठक में डायलेसिस विभाग के लिए 8 नए एसी तथा मशीन के लिए 2 स्टेबलाइजर क्रय करने का निर्णय लिया गया। इस विभाग में विद्युत सम्बन्धित कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग की गाइडलाईन के अनुसार किए जाएंगे। चिकित्सालय में पीबीएक्स के लिए अस्थाई टेलीफोन ऑपरेटर संविदा के माध्यम से लगाने का अनुमोदन किया गया। इसके साथ-साथ संविदा पर 25 सफाईकर्मी एवं 25 वार्ड बॉय लगाने के लिए नई निविदा की जाएगी। डाटा ऑपरेटर लगाने के लिए भी अनुमोदन किया गया। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शको की नियुक्ति टीपीए होने तक की जाएगी। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीददारी के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक मशीनें एवं उपकरणों की खरीददारी कर उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर 26 लाख से अधिक की राशि व्यय होगी। सर्जरी विभाग के लिए मैरीलैण्ड, टूथेड ग्रैस्पर, नॉन टूथेड ग्रैस्पर, हुक, निडल हॉल्डर, क्लिप एपलिकेटर, सक्शन केनूला, पॉर्ट, सीजर, वेरेस मिडल, बोवेल ग्रैस्पर,बैबकॉक ग्रास्पर, सेफ्टी ट्रोचर, जीबी एक्सट्रेटर, मॉनोपोलर केबल, सुचार पासर, स्पेटुला, रिड्यूसर, फेनेस्ट्रेटेड ग्रैस्पर विथ हैण्डल, स्टोन रिट्राइवल ऑटी टेबल, पीडियाट्रीक विभाग के लिए ईसीजी मशीन, इनफैन्ट वार्मर, यूरोलॉजी विभाग के लिए ईसीजी मशीन तथा ब्लड बैंक के लिए ऑइल हीटर एवं ऑर्थोपेडिक विभाग के लिए एलईडी अपरीन उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस अवसर पर जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, ललित जड़वाल, डॉ. जी.डी. कौशिक, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. संजीव महेश्वरी एवं डॉ. शालिनी मीना उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ