अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 की संभागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक ने कहा कि लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 के बचे शेष समय में अधिकाधिक सेवा कार्य कर लायंस के मुख्य ध्येय पीड़ित मानव की सेवा को साकार करे । जिससे सम्भाग 2 प्रान्त में अव्वल रहे ।
प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सम्भागीय अध्यक्ष द्वारा अधीनस्थ क्लब पदाधिकारियों के साथ औपचारिक परिचय कार्यक्रम रखा गया । जिसमें सभी क्लब ने भागीदारी निभाई । कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी एवम लायन मुकेश कर्णावट ने क्लब्स द्वारा अब तक किये गए सेवा कार्यो की समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर लायंस क्लब वेस्ट के अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय, सचिव लायन आर पी गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन महेश सोमानी, लायन प्रदीप बंसल, लायन हीरामणी पाठक, लायंस क्लब शौर्य की अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई, कोषाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव, लायन ममता विश्नोई, लायंस क्लब आस्था के अध्यक्ष लायन नीलेश अग्रवाल, लायंस क्लब पृथ्वीराज के लायन सुदेश शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे लायन वीरेंद्र पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ