मास्क वितरित कर श्रद्धालुओं को किया जागरूक
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कायस्थ्य मोहल्ला स्थित बीजासन माता के स्थान पर माघ सुदी सप्तमी के अवसर पर आयोजित मेले में आज श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही । बीजासन माता संस्था के अध्यक्ष गुरुप्रसाद मीनावत, सचिव विष्णुप्रसाद माथुर, कोषाध्यक्ष अनिल माथुर, सह सचिव नरेश माथुर एवम अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने अच्छे इंतजाम करते हुए व्यवस्था को संभाल रखा । पूजा के स्थान पर भी सेवादारों ने हाथो हाथ सफाई करते हुए गीला नही होने दिया, ताकि को फिसल कर चोटिल न हो ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के अध्यक्ष कमल गंगवाल, राजकुमार गर्ग, राजेन्द्र गांधी ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइड लाइन की पालना हेतु जागरूक किया । जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे उन्हें मास्क लगाने के लिए दिया । सभी को कोरोना की तीसरी लहर से सावचेत रहने के लिए जागरूक किया । साथ ही वेक्सिनेशन लगाने के लिए प्रेरित किया । अन्त में निखिल माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ