संभाग 2 की अध्यक्ष सीमा पाठक
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 की नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक का कुंदननगर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे थे । कार्यक्रम में लायंस क्लब वेस्ट, सिटी, शौर्य, पृथ्वीराज शामिल थे । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने लायन सीमा पाठक का परिचय देते हुए बताया कि इनके अधीनस्थ अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर के 12 क्लब रहेंगे । सभी ने माला पहना कर गुलदस्ते भेट किया ।
इस अवसर पर लायन अजय गोयल, लायन अनिल उपाध्याय, लायन आर पी गुप्ता, लायन महेश सोमानी, लायन प्रदीप बंसल, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन नयना सिंह, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन अशोक शर्मा, लायन मुकेश गर्ग, लायन वीना उप्पल , लायन रश्मि गुप्ता, लायन दिनेश सिन्हा, लायन राकेश शर्मा, लायन सुरेश बंसल, लायन आर के शर्मा, लायन एन के गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ