अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा अजमेर के पूर्व प्रान्तपाल गणों का सम्मान समारोह स्टेटबैंक कॉलोनी स्थित दवे निवास पर आयोजित किया गया ।
प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के तहत पूर्व प्रांतपाल लायन मणिलाल गर्ग, लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन आर के अजमेरा, लायन सतीश बंसल को सम्मानित किया गया । प्रान्तपाल गणों को पुष्प माला, श्री फल, शाल एवम अभिनन्दन पत्र प्रदान कर उनके गौरवशाली कार्यकाल से सदन को अवगत कराया । इस दौरान सभी समान्नित प्रान्तपाल ने अपने अपने अनुभव सुनाए । उनके कार्यकाल के वर्ष, लोगो, स्लोगन के बारे मे जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा, लायन अजय गोयल, लायन वी के पाठक, लायन प्रदीप बंसल, लायन सुरेश बंसल, लायन अशोक शर्मा, लायन अब्दुल फरीद, लायन जसवंत सिंह मेहता, लायन आर पी गुप्ता, लायन महेश चंद्र सोमानी, लायन रमेश चंद्र जोशी, लायन एम एल माथुर, लायन जे एल अग्रवाल, लायन अनिल उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे । मंच संचालन लायन चेतना उपाध्याय ने किया। आभार क्लब कोषाध्यक्ष लायन महेश चंद्र सोमानी ने व्यक्त किया । द्वारा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ