Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर : 9 दिवसीय महासेवा अभियान के पहले दिन सेवा कार्य


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
प्रांतीय कार्यक्रम नव दिवसीय  महासेवा अभियान के प्रथम दिन पर्यावरण जागरूकता के तहत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पर्यावरण सरंक्षण हेतु संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी द्वारा बनवाये गए कपड़े के थैले वितरित किये गए । 

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी द्वारा घोषित 9 दिवसीय महासेवा अभियान में प्रान्त के सभी क्लब बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य कर रहे है । इसी क्रम में पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे के मुख्य आतिथ्य में आज कपड़े के थैलो का वितरण विभिन्न स्थानों पर किया गया । लायन दवे ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण पहली प्राथमिकता हो ताकि हम शुद्ध हवा ग्रहण कर सके । लायन आभा गांधी ने कहा कि आमजन को रोजमर्रा के उपयोग में प्लास्टिक से परहेज करना चाहिए । यह प्रकृति के लिए नुकसानदायक है ।  इसी तरह लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के डे कैंसर यूनिट के बाहर मरीजो एवम परिजनों के बैठने के लिए जगह को साफ सुथरा किया गया । पेड़ो के सूखे पत्ते, डालिया, प्लास्टिक व डिस्पोजल आइटम के कचरा इधर उधर फैले थे । जिन्हें कट्टो में भरकर पूर्णतया साफ किया । 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय, सचिव आर पी गुप्ता, लायन सीमा पाठक, लायन अशोक शर्मा, लायन नवरत्न सोनी, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन आर के शर्मा, लायन महेश सोमानी, लायन प्रदीप बंसल सहित अन्य ने सेवा में हाथ बंटाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ