Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे : अजमेर स्टेशन पर उर्स मेले के दौरान सघन टिकट चेकिंग अभियान पकड़े 9125 बेटिकट मामले, 48 लाख रुपये वसूले


उर्स के दौरान सघन टिकट चेकिंग अभियान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर स्टेशन  पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत द्वारा दिए गए निर्देश के अन्तर्गत मंडल वाणिज्य प्रबंधक जय प्रकाश व सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुखाराम व भूपेश यादव के नेतृत्व में अजमेर स्टेशन तथा विभिन्न ट्रेनों में सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी ।  जिसके अंतर्गत गत 11 दिन में ही  कुल 9125 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 48 लाख रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई |

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने टिकट चेकिंग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा की आंकड़े साबित करते है की अजमेर मंडल का टिकट चेकिंग स्टॉफ पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है इससे जहां रेल राजस्व में वृद्धि हुई है वहीं बिना टिकट यात्रा पर अंकुश भी लगेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ