अजमेर (AJMER MUSKAN)। शुक्रवार को अजमेर मंडल के जी एल ओ स्पोर्ट्सग्राउंड में नवनिर्मित वॉलीबॉल कोर्ट का शुभारंभ अध्यक्ष, अजमेर मंडल खेलकूद संघ व मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका द्वारा किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान तथा सचिव अजमेर मंडल खेलकूद संघ व वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अशोक कुमार सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी वह कर्मचारी उपस्थित थे ।मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वॉलीबॉल कोर्ट के प्रारंभ हो जाने से रेलवे के वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को अभ्यास तथा मैच खेलने के पर्याप्त अवसर प्राप्त होंगे इससे वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ