Ticker

6/recent/ticker-posts

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 130 यूनिट हुआ रक्तदान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नगर निगम अजमेर वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल के नेतृत्व में  भोपो का बाड़ा स्थित शिव मंदिर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर मैं 130 यूनिट  रक्तदान किया।  सभी रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया 

इस अवसर पर डॉ अतुल कुमार मीणा ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है एवं 18 से 40 वर्ष आयु के युवाओं को हर छह माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए उन्होंने कहा कि यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है जबकि रक्तदान करने से मानव शरीर स्वस्थ एवं  निरोगी रहता है एवं मानव शरीर में नए रक्त का संचार होता है।

रक्तदान शिविर में  डॉ रामपाल ब्लड बैंक जयपुर के सहयोग से आयोजित  रक्तदान शिविर में डॉ अतुल कुमार मीणा, नर्सिंग कर्मी सुनील यादव, तकनीशियन सुनील शर्मा, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, मनोनीत पार्षद हेमंत जोधा, निहालचंद सांखला, अरुण कुमार तुनवाल, विनोद कुमार गढ़वाल, रूपचंद सोलंकी, प्रकाश ढलवाल, सत्यनारायण पवार, उमेश टॉक, मोहित चौहान, दीपक खारोल, उमंग पायक, क्षेत्रीय फूल मालिया पंचायत समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ