Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी युवा संगठन ने कन्या के विवाह में किया सहयोग


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्राचीन सिन्धी शिव मंदिर गंज में सिन्धी युवा संगठन द्वारा गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया गया। अध्यक्ष कुमार लालवानी ने बताया कि  विवाह के लिए गौरव मिरवानी, राजा सोनी, सोनू खेमानी, निखिल फुलवानी, जय बच्चानी, दीपक रामरख्यानी, सूरज सत्यानी, बंटी लालवानी द्वारा कन्या के विवाह के लिए जरूरत की वस्तुएं और आर्थिक सहयोग का सेवा कार्य किया गया।

राजा सोनी का जन्मोत्सव मनाया


इसी दौरान सिन्धी युवा संगठन के उपाध्यक्ष राजा सोनी का जन्मदिन मनाया गया। सोनी का माल्यार्पण सीता गौशाला के सचिव सुरेश मंगल ने किया। इस अवसर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, सिन्धी शिव मंदिर के उपाध्यक्ष ताराचंद लालवानी, गुरु कृपा लोक सेवा संस्थान के सचिव कमलेश लोकवाणी आदि उपस्थित संगठन के सभी सदस्यों ने सोनी को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ