Ticker

6/recent/ticker-posts

एच आर एम एस प्रशिक्षण कैंप का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
एच आर एम एस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत इन हाउस ट्रेनिंग की श्रृंखला में अजमेर मंडल में कार्मिक कर्मचारियों के लिए एचआरएमएस मॉड्यूल के अन्तर्गत भविष्य निधि, सेवानिवृति लाभ तथा आपसी स्थानांतरण के संबंध में प्रशिक्षण केम्प का आयोजन किया गया। जिसमे कार्मिक विभाग के 70 कर्मचारिओं ने भाग लिया। इसके साथ ही कम्प्यूटर पर हिंदी में यूनिकोड में कार्य करने का प्रशिक्षण भी दिया गया | प्रशिक्षण के अतिरिक्त सभी कार्मिक कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या एवम  निराकरण पर चर्चा की गई। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर मंडल पर एच आर एम एस तथा अन्य परिवेदना निवारण शिविर के आयोजन दौरान कार्मिकों द्वारा बेहतर कार्य निष्पादन में सहायक होते है।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया के निर्देश पर सहायक कार्मिक अधिकारी मनीष दवे द्वारा मंडल के कल्याण निरीक्षकों व कार्मिकों हेतु यह शिविर शुक्रवार को मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल कार्मिक अधिकारी रामेश कुमार शर्मा तथा सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी भी उपस्थित थे | 

एच आर एम एस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली पोर्टल रेलवे कर्मचारियों को अपने वेतन वृद्धि, पदोन्नति और परिवार के रिकॉर्ड आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया  है| रेलवे सिस्टम में कर्मचारी हित में पारदर्शिता लाने हेतु यह एक बड़ा कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ