अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज का 810वाँ सालाना उर्स शुक्रवार को चाँद रात की नौ तारीख को बड़े कुल और जुम्मे की नमाज के साथ विधिवत संपन्न हो गया। नमाज में बड़ी संख्या में जायरीनों ने हिस्सा लिया। बड़े कुल की रस्म के लिए अर्द्ध रात्रि से ही अकीदतमंदों ने केवड़े, इत्र व गुलाब जल से आस्ताने शरीफ की दीवारों गुम्बजों, खम्भों आदि को धोना शुरू कर दिया था। लेकिन सुबह विधिवत बड़ा गुसल दिया गया, जिसमें आस्ताने शरीफ को गुलाब जल से धोया गया।
जायरीनों ने जुम्मे की नमाज अदा की। इसके बाद दरगाह शरीफ से देश में अमन-चैन की दुआ की गई। दरगाह में नमाज के दौरान प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे।
0 टिप्पणियाँ