Ticker

6/recent/ticker-posts

नेत्र शिवर में 148 मरीजों की जांच कर दी नि:शुल्क दवा


संतों महात्माओं के आर्शीवाद से मानव जीव के कष्ट होते है समाप्त : टहलगिरी गोस्वामी 

अजमेर व्यापारिक महासंघ व अजयमेरू जिला फाटो ग्राफर्स संस्था का राजावीर बाजार में चकित्सा शिविर  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजावीर बाजार आशागंज स्थित मायाणी चिकित्सालय के सामने किशोर मंगलानी के कार्यालय परिसर में कंप्यूटर द्वारा निःशुल्क नेत्र दृष्टि परीक्षण और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उदघाटन करते हुए राजावीर दरबार के महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संतों महात्मओ के आर्शीवाद से प्रारम्भ किये गये किसी भी कार्य का मानव जीवन को बहुत लाभ होता है।

पार्षद रमेश चेलानी ने कहा कि परमार्थ के कार्य करने वाले संगठनो के पदाधिकारी साधुवाद के पात्र है। पार्षद सीता टांक ने कहा कि हमारे क्षेत्र में निःशुल्क नेत्र दृष्टि और चिकित्सा शिविर लगाकर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने इस क्षेत्र के लोगो को लाभांवित किया है, आयोजक मण्डल का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ । 

डॉ. मुनेश जेठानी ने बताया कि मानव सेवा के लिए मुझे भविष्य में भी याद करने पर मैं अपनी सेवाऐ प्रदान करूंगा। कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि निःशुल्क शिविर का 148 रोगियों ने लाभ लिया जिन्हे महासंघ की ओर से दवाऐ भी निःशुल्क प्रदान की गई। 

अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था की ओर से संयोजक नितिन सिंह, नीरज मेघवंशी, विशाल शर्मा के माध्यम से डॉ.मुनेश जेठानी, हितेष लालवानी, राहुल मंगलानी, रमेश चेलानी, सीता टांक, महंत टहलगिरी गोस्वामी, रमेश लालवानी, शराफत हुसैन घोसी और किशोर मंगलानी का माल्यार्पण कर और समृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव एवं एवं अजयमेरू जिला फाटोग्राफर्स संस्था के संरक्षक रमेश लालवानी ने कार्यक्रम का सुचालन किया और धन्यवाद किशोर मंगलानी ने ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ