अजमेर (AJMER MUSKAN)। निःशुल्क आयुर्वेदिक जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन आत्रेय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चाचियावास एवं विभागीय समिति राजस्व मंडल के संयुक्त तत्वाधान में राजस्व मंडल में 24 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा।
आत्रेय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं आर्यभट्ट एकेडमिक सोसायटी के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि शिविर का शुभारंभ राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन वर्मा, चर्म एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ कँवर राजावत, क्षारसूत्र विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक यादव की चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर के दौरान बच्चों को स्वर्ण प्राशन पिलाने एवं ब्लड शुगर चेकअप भी निःशुल्क किया जाएगा। इसी प्रकार शिविर में श्वास एवं कास, उदर रोग, स्त्री रोग, त्वचा रोग, पीलिया, टाइफाइड, ब्लड प्रेशर, मस्सा, थायराइड सहित अन्य व्याधियों के परामर्श एवं जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम समन्वयक चित्रांग सिंह ने बताया कि शिविर में आने वाले रोगियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन यथा मास्क सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा। शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण भी किया जाएगा।
शिविर में सामान्य व्यवस्थाओं का दायित्व राजस्व मंडल विभागीय समिति के अध्यक्ष सुधीर शर्मा सचिव राजकुमार बाघमार एवं कार्यकारिणी सदस्य निभाएंगे।
0 टिप्पणियाँ