Ticker

6/recent/ticker-posts

पटवार प्रतियोगी परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्यक्रम 21 से


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर मे आगामी 21 फरवरी से 31 मार्च तक किया जायेगा।

राजस्व मण्डल की उप निबंधक (भू अभिलेख) दीप्ति शर्मा ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4825 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 785 कुल 5610 पदों के विरूद्ध अस्थायी रूप से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 9769 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 1570 कुल 11339 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया मे मण्डल द्वारा अभ्यथियों की शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक योग्यताओं का सत्यापन किया जायेगा जिसमंे मुख्य रूप से सैकण्डरी, सैकण्डरी का प्रमाण पत्र, सीनियर सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी का प्रमाण पत्र, स्नातक की अंकतालिका एवं डिग्री अथवा प्रोविजनल डिग्री, कम्प्यूटर योग्यता संबंधी दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र, आवेदक का आधार कार्ड, उत्कृष्ट खिलाड़ी होने का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र (पी.पी.ओ. ऑर्डर सहित), निःशक्तजन होने का प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, विधवा, परित्यक्ता होने का प्रमाण, अनुसूचित क्षेत्र के लिये विशेष मूल निवास होने का प्रमाण, दिनांक 01-05-2002 के बाद 2 से अधिक संतान नहीं होनेे, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं अंतिम शिक्षण संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्रों की जांच मण्डल स्तर से की जायेगी।

कार्यक्रम की पूर्व तैयारी बैठक

उप निबंधक (भू अभिलेख) दीप्ति शर्मा ने मंडल सभागार में बैठक लेकर दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के संबंध में अधिकारी-कार्मिकों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने दस्तावेज सत्यापन कार्य को सुव्यवस्थित एवं समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ