Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंडल सदस्यों को राजस्व न्यायालय एवं कार्यालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिये जिले आवंटित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राज्य में संभागीय आयुक्त एवम जिला कलेक्टर कार्यालयों को छोड़कर विविध स्तरीय राजस्व कार्यालयों एवं न्यायालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व राजस्व मंडल सदस्यों को सौंपा गया है। राजस्व न्यायालयों के कार्यों को समयबद्धता, गुणवत्ता एवम शुचिता से सम्पादित कराने की दिशा में यह व्यवस्था की गई है। सभी सदस्य उन्हें आवंटित जिले के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील अधिकारी, भू प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसील कार्यालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे।

राजस्व मंडल निबंधक डॉ.मोहनलाल यादव ने बताया कि राजस्व मंडल सदस्यों में श्रीमती मंजू राजपाल को जयपुर, अलवर एवं दौसा, सीआर मीणा को उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद, रामदयाल मीणा को बारां व झालावाड़, खजान सिंह को करौली व सवाई माधोपुर, एमएल चौहान को चुरू व हनुमानगढ,  हरिशंकर गोयल को कोटा व बूंदी, सुरेंद्र माहेश्वरी को जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर, रामनिवास जाट को अजमेर, नागौर टोंक व भीलवाड़ा, डॉ. श्रवण कुमार बुनकर को डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़, गणेश कुमार को सीकर व झुंझुनूं, पंकज नरूका को भरतपुर व धौलपुर, सुरेंद्र कुमार पुरोहित को बीकानेर व श्रीगंगानगर तथा रवि डांगी को पाली, सिरोही व जालोर जिले का आवंटन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ