Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 31 प्रकरणों की सुनवाई की गई। वीसी के माध्यम से अधिकारियों को प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। ब्यावर रोड और श्रीनगर रोड के गाडिया लौहारों को पुर्नवास सुनिश्चित करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ब्यावर नगर परिषद द्वारा सेंदड़ा रोड सोहन नगर में नाली निर्माण की रिर्पोट तैयार की जाएगी। ग्राम नयागांव में अतिक्रमण के प्रकरण में धारा 97 के अन्तर्गत निगरानी दायर की जाएगी तथा मालिकाना हक वाली जगह से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि झाडोल ग्राम में समस्त अतिक्रमण हटाकर की रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम कडैल के विभिन्न खसरों पर से अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट खसरावार बनाकर फोटो के साथ मुख्यालय को भेजने के लिए तहसीलदार को कहा गया। इसी प्रकार नरवर में अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से पूर्ण करके रिपोर्ट तैयार की जाएगी। लीड़ी और पाबूथान के पहाड़ी जल के विवाद के निस्तारण के लिए वन विभाग से रिपोर्ट ली जाएगी। भामोलाव के डांग ग्राम में भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया।

उन्होंने बताया कि राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय के बाहर के अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की नगर निगम द्वारा नियमित कार्यवाही की जाएगी। इस क्षेत्र को नो वेंडिग जोन घोषित करने के साथ ही बूथ कमेटी के माध्यम से एक सरस डेयरी के एक बूथ को हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। स्थानीय विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा इन्टरलाकिंग टाईल लगाने के कार्य की आवश्यकता बताई गई। इसे नगर निगम के माध्यम से आगामी 2 माह में पूर्ण किया जाएगा। बैठक में तीन प्रकरणों को निस्तारित कर राहत प्रदान की गई।

इस अवसर पर प्रोटोकोल ऑफिसर आलोक जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ