Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने किया बालिका गृह का निरीक्षण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप ने शनिवार को राजकीय बालिका गृह एवं शिशु गृह, लोहागल का निरीक्षण किया। संस्था की अधीक्षक अदिति माहेश्वरी द्वारा संस्था में आवासित बालिकाओं एवं शिशुओं के प्रवेश एवं पुर्नवास की प्रक्रिया के सम्बन्ध जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 200 प्रवेश हो चुके हैं एवं 155 का पुर्नवास हो चुका है। वर्तमान में संस्था में 40 बालिकाएं आवासित हैं। शिशु गृह में अब तक 50 बच्चों को दत्तक ग्रहण में दिया जा चुका है। जिला कलेक्टर ने संस्था की बाउण्ड्रीवाल पर नवनिर्मित पालना गृह का भी अवलोकन किया। संस्था की समस्त व्यवस्थाएं उत्तम पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रूचि मौर्य, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अजंलि तथा बाल कल्याण समिति सदस्य तबस्सुम बानो, रूपेश कुमार, अरविन्द मीणा एवं स्टाफ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ