Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृता हाट आयोजन के लिए व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा


संभागीय आयुक्त मेहरा ने दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अमृता हाट आयोजन कमेटी की बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित हुई।

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। महिलाओं में विपणन कौशल को बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संभाग स्तरीय अरबन हाट का आयोजन किया जाएगा। इसमें संभाग मुख्यालय के जिले से दस-दस स्वयं सहायता समूह आएंगे। इसी प्रकार राज्य के अन्य जिलों से दो-दो स्वयं सहायता समूह बुलाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अमृता हाट का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाना प्रस्तावित है। अमृता हाट में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आने-जाने का वास्तविक किराया तथा ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्थाओं के लिए विभाग द्वारा नियमानुसार राशि उपलब्ध कराई जाएगी। अमृता हाट के सफल आयोजन के लिए जिला उद्योग केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जिला परिषद सहित विभिन्न विभागों को उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल वर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, नगर निगम के आयुक्त देवेन्द्र कुमार, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, सीडीपीओ विमलेश डेटानी एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्वरूप किराडिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ