Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम एमडी ने ली 11 जिलों के लेखाधिकारियों की बैठक


सरकारी विभागों से बकाया वसूली में तेजी लाएं - भाटी

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने लेखाधिकारियों को निर्देश दिए है कि राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गंभीरता से जुट जाएं। सबसे अधिक बकाया सरकारी विभागों पर है, उससे वसूली के लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय कर कार्यवाही करें। कनेक्शन करे उपभोक्ताओं से भी वसूली का प्रयास किया जाए। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 जिलों के वरिष्ठ लेखाधिकारियों तथा लेखाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में राजस्व वसूली में तेजी लाने सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा निर्देश जारी किए। भाटी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक माह में निगम द्वारा चलाएं जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूली करें ताकि निगम अपने 102 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। प्रबंध निदेशक 100 प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली वाले सब डिवीजन की सराहना की। जिन सब-डिवीजन में राजस्व वसूली कम हुई है उन्हें राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए।

भाटी ने कहा कि विद्युत छीजत को दिसम्बर माह तक 9.55 प्रतिशत तक सीमित करने के लिए आप सभी बधाई के पात्र है। हमने कोरोना के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष में छीजत को 13.73 प्रतिशत पर सीमित किया है। पिछले वर्ष के सापेक्ष में हमारा प्रदर्शन इस वर्ष और भी बेहतर है। वित्तीय वर्ष के अंत तक हम हमारे लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। डिस्कॉम पिछले वित्तीय वर्ष में 175 करोड़ रुपयों का मुनाफा अर्जित किया है।

भाटी ने बैठक में लेखाधिकारियों से वृत्तवार विद्युत छीजत, बंद एवं खराब मीटर का स्टेटस, सरकारी महकमों पर बकाया, डीसी पीडीसी उपभोक्ताओं पर बकाया, वीसीआर की प्रगति रिपोर्ट, कृषि भार वृद्धि का सत्यापन तथा उसे बिलिंग प्रणाली में समावेश की स्थिति, फीडर इंचार्ज द्वारा की जा रही राजस्व वसूली की प्रगति , कृषि फ्लैट उपभोक्ता को कृषि मीटर्ड उपभोक्ता में बदलने की प्रगति तथा अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी ली।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंचशील स्थित मुख्यालय से निदेशक तकनीकी ए.के.जागेटिया, मुख्य लेखा नियंत्रक एस.एम.माथुर,मुख्य लेखाधिकारी एम.के. गोयल, टीए टू एमडी राजीव वर्मा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ