Ticker

6/recent/ticker-posts

सीआई दलबीर सिंह फौजदार पर कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद खुला दरगाह बाजार


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के दखल से बाजार के व्यापारियों व पुलिस के मामले का हुआ समाधान

बुधवार से बन्द दरगाह बाजार को महासंघ के दखल से शुक्रवार शाम 5:30 बजे खोला


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के दखल के पश्चात कल से दरगाह थाना पुलिस और दरगाह बाजार के व्यापारियों के मध्य चल रहे मतभेद का समाधान किया गया और गुरुवार को शाम 5:30 बजे से दरगाह बाजार को खोला गया।

पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों की वार्ता का पूरा वीडियो देखें 

https://youtu.be/twBkhHicVc8

महासंघ के प्रतिनिधियों अशोक मुदगल, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष जोधा टेकचन्दानी, टीकमदास अगनानी, हरीश अगनानी, राजेश चौरसिया, दिलीप सामनानी, फखरुद्दीन शाह, नीरज नन्दा, लीलाराम सीरनानी एवं अन्य की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की गंज थाने में हुई वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने व्यक्तिगत अथवा बाजार की ओर से दरगाह थाने थाना प्रभारी  के विरुद्ध लिखित में शिकायत देने की सहमति बनी और उर्स मेले के दस दिन बाद दरगाह थाने के थाना प्रभारी दलबीर सिंह के आचरण और अभद्र व्यवहार के सम्बंध में कार्यवाही का आश्वासन दिया साथ ही किसी प्रकार की द्वेषतापूर्ण कार्यवाही नहीं किये जाने का आश्वासन दिया गया।

इस प्रकार शाम 4:30 बजे दरगाह थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रीति चौधरी के समक्ष हुई महांसघ के पदाधिकारियों की वार्ता में दरगाह बाजार के व्यापारियों और पदाधिकारियों को महासंघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रीति चौधरी और सीआई दलबीर सिंह ने द्वेषतापूर्ण कार्यवाही नही किये जाने का आश्वासन दिया। दरगाह के सीआई और बाजार के व्यापारियों का एक दूसरे के साथ मेले के दौरान कोई भी इस प्रकार का व्यवहार नहीं होगा जिससे मेले के वातावरण में अशांति का वातावरण उत्पन्न हो। इसके पश्चात शाम 5:30 बजे महासंघ के पदाधिकारियो के आश्वासन के पश्चात बाजारा को खोल दिया गया। 

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से भी महासंघ की ओर से वार्ता की गई जिससे उनके द्वारा उचित आश्वासन के पश्चात बाजार को खोला गया। इस अवसर पर महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, अशोक मुदगल, महेन्द्र बंसल, दरगाह बाजार के अध्यक्ष होतचन्द सीरनानी, सचिव हरीश गिदवानी, होतचन्द मोटवानी, महेन्द्र मित्तल, कमल लालवानी, गिरीश लालवानी सहित व्यापारी मौजूद थे।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ