Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी भाषा संस्कृति के विकास में पत्रकार शोभा लालचन्दानी का योगदान : टहलगिरी गोस्वामी

हिन्दवासी की संपादक को पूज्य सिन्धी पंचायज अजमेर द्वारा शुभकामनाएं


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं राजावीर साहिब दरबार के  पदाधिकारियो द्वारा पंचायत के मुख्य संरक्षक महन्त टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार शोभा लालचन्दानी संपादक हिन्दवासी को उनके जन्मोत्सव पर सिन्धी भाषा व संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान अदा करने के कारण दीर्धायु की प्रार्थना की।

महंत टहलगिरी गोस्वामी ने बताया कि शोभा लालचन्दानी का सिन्धी भाषा एवं लिपि को संजोंये रखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि शोभा लालचन्दानी का जन्म 19 फरवरी 1955 को हुआ और सन 1974 को विवाह विख्यात चित्रकार राम लालचन्दानी से हुआ उसके पश्चात दोनो ने मिलकर सिन्धयत को बडावे देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सिन्धी समाज के भगत आकाश, प्रकाश गोस्वामी, ज्योति, जानवी आदि ने शोभा लालचन्दानी के जन्म दिवस पर राजावीर दरबार दुर्गा माता दरबार में आराधना करके वरिष्ठ पत्रकार की दीर्धायु की कामना की। सिन्धी समाज के महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी, हितेष लालवानी, रामचन्द विजरानी, भगवान वरलानी, किशोर विधानी, महासचिव रमेश लालवानी तथा अन्य ने परमानन्द प्यासी को शुभकामनाएं प्रदान की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ