Ticker

6/recent/ticker-posts

परमात्मा की निरंतर भक्ति करने से दुःख सुःख का आभास नहीं होता : गोपी माता

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में पूज्य सिन्धी पंचायत द्वारा महिला मण्डल का अभिनन्दन 


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मन्दिर की मूर्तियो पूज्य झूलेलाल साहिब, गणपति देवता,भगवान शिव, दुर्गा माता शिव परिवार की मूर्तियो के जीर्णाद्वार पूजन कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम में माता भक्त सन्त गोपी माता की मण्डली ने माता की महिमा एंव पूज्य झूलेलाल साहिब की महिमा में भजन सुनाये और अपने प्रवचनो में कहा कि परमात्मा की निरन्तर भक्ति करने से मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है इसलिए हमें निरनतर परमात्मा की भकित करते रहना चाहिये।

कार्यक्रम संयोजक ताराचन्द लालवानी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने स्वंय और परिवार व निवास स्थान को साफ सफाई का समय समय पर व भोजन एवं स्वच्छ वस्त्र पहनने का ध्यान रखते है उसी प्रकार मन्दिर में देवी देवताओ का भी हमें ध्यान रखना चाहिये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर महिला मण्डली की माता गोपी, कोमल दौलतानी, जया, भोजू लालवानी, राजेश शर्मा, दीपक लखानी आदि का मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी गंज ऐसोसिएशन के महासचिव गोविन्द लालवानी, भगवान रूपानी, नारू भाई, रमेश लालवानी और अन्य के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की पख्खर पहनाकर, शाॅल पहनाकर और साहितय प्रदान करके सममानित किया गया।

इस अवसर पर पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके आरती की गई। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पूजन आरती, पँजड़े एवं पल्लव प्रार्थना पंडित दामोदर दाधीच एवं पण्डित कमलेश दुबे के द्वारा सम्पन्न करवाया गया।पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। धन्यवाद भगवान रूपानी ने व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ