Ticker

6/recent/ticker-posts

दुनिया के 210 देशों में क्लब सामाजिक सरोकार निभाने में अग्रणी - भंडारी


उपप्रांत पाल प्रथम व द्वितीय का पद स्थापना समारोह संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
  लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई2 के प्रथम व द्वितीय उप प्रान्तपाल का पदस्थापना समारोह अधीष्टापन लायन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम संयोजक लायन गजानन बजाज ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित इस गरिमामयी समारोह के मुख्य अतिथि व पदस्थापना अधिकारी लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन वी के लड़िया थे ।  स्वागत उद्बोधन के पश्चात प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त व प्रान्त की कलबों द्वारा किये जा रहे सेवा व प्रशासनिक कार्यो पर प्रकाश डाला व प्रांतीय निर्देशिका के प्रकाशन की सूचना दी । प्रान्तीय जनसंपर्क अधिकारी लायन राजेश शर्मा ने  मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से निर्देशिका का विमोचन करवाया । मुख्य अतिथि लायन वी के लाडिया ने कहा कि सामाजिक सरोकार को निभाने के लिए दुनिया के 210 देशों में समाज के हर वर्ग के पीड़ित मानव की सेवा करने में लायंस क्लब अग्रणी रहा है । सभा भवन तालियों से गुंजायमान हो गया जब पदस्थापना अधिकारी लायन वी के लड़िया ने उप प्रान्तपाल लायन दिलीप तोषनीवाल व उप प्रान्तपाल द्वितीय लायन डॉ संजीव जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई और उनके अधिकार व कर्त्तव्यों की जानकारी देते हुए निर्वहन का आव्हान किया। लायन लड़िया ने प्रान्त के सभी लायंस सदस्यों से  सेवा व प्रशासनिक कार्यो को दिल से परिपूर्ण करने का आह्वान किया।

दोनों ही उप प्रांतपलो ने अपने स्वीकृति उद्धबोधन में सभी लायन साथियों के साथ सहयोग से कार्य करने व प्रान्त की बेहतरी के लिए  पूर्व में किये अपने वादों को दोहराया। क्लब अध्यक्ष लायन  शिव झंवर के अनुसार समारोह में पूर्व काउंसिल चेयरमैन लायन अरविंद शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन एच एन गुप्त, लायन सुधीर सोगानी, लायन सुखराज मेहता, लायन अनिल नाहर व लायन बी वी माहेश्वरी तथा प्रांतीय  सचिव लायन जितेंद्र शिशोदिया, संभागीय व क्षेत्रीय अध्यक्षो, प्रान्तीय सभापतियों सहित प्रान्त के विभिन्न शहरों के लगभग 450 से अधिक लायन साथियों ने सहभगिता की। गरिमामय माहौल में आयोजित इस समारोह की तमाम व्यवस्थाओं के लिए सभी ने आयोजक क्लब लायन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी टीम की भूरी- भूरी प्रशंशा की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ