Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण का होगा सीधा प्रसारण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 23 फरवरी को प्रस्तुत बजट का सीधा प्रसारण आमजन के लिए उपलब्ध रहेगा।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार 23 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्य बजट एवं कृषि बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बजट भाषण का सीधा प्रसारण विभिन्न सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं सूचना प्रौधोगिकी माध्यमों से किया जाएगा। बजट भाषण समस्त ई-मित्र कियोस्क, ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस मशीन, विडियो कॉन्फ्रेसिंग एवं विडियो वॉल पर सीधे प्रसारण के रूप में उपलब्ध रहेगा। फेसबुक पर अशोक गहलोत डॉट राजस्थान पेज, यूट्यूब पर अशोक गहलोत तथा राजस्थान विधानसभा चैनल और राजस्थान सरकार के जनकल्याण एवं वेबकास्ट पॉर्टल पर भी बजट भाषण उपलब्ध रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ