अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के माध्यम से कोचिंग में सहयोग प्रदान करने के लिए पात्र विद्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जलाल उद्दीन ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत सीएएफसी (सीए फाउण्डेशन), सीएसईईटी (सीएस एक्सयूकेटिव) एवं सीएमएएफसी (कोस्ट मैनेजमेंट अकाउण्टेंट फाउण्डेशन) जैसे विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्व कोचिंग संस्थाओं में कोंचिग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। योजनान्तर्गत अन्य वर्गो के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय के भी पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किए जाने के लिए अपने आवेदन एसएसओ पॉर्टल के माध्यम से एसजेएमएस एवं एसएमएस एप पर 05 मार्च तक ऑनलाईन कर सकते है। योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ