अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साहब के अवतरण दिवस चेटीचंड के अवसर पर पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वाधान में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय चेटीचण्ड मेले के अंतर्गत 2 अप्रेल शनिवार को एक विशाल शोभा यात्रा झूलेलाल धाम से निकाली जाएगी।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ 1 अप्रैल शाम 5:30 बजे गाजे बाजे के साथ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण से होगा। शाम 6:30 बजे महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा 2 अप्रैल को झूलेलाल धाम में सुबह मुण्डन संस्कार, यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार पलांद छुड़ाने आदि परंपरागत सामाजिक कार्यक्रम के पश्चात 11 बजे पूज्य झूलेलाल साहब का बहराणा साहिब की स्थापना व श्रृंगार के बाद प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन गाकर दोपहर 1 बजे आरती के पश्चात छेज के साथ संत महात्माओं के आशीर्वाद व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पूज्य लाल साहब की मूर्तियों का नगर भ्रमण जुलूस के रूप में होगा। जलूस में समाज में जागृति लाने वाली धार्मिक सामाजिक वह शिक्षाप्रद झांकियां लगभग 60 ट्रकों में सजा कर रंगबिरंगी पोशाक पहने समाज के लोगों के समूह बैण्ड बाजे व ढोल ताशे शहनाई की धुन पर डांडिया नृत्य करते हुए चलेंगे।
यह शोभायात्रा दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम से प्रारंभ होकर गंज, फव्वारा सर्किल, आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदार गेट, पान दरीबा, शिवाजी पार्क, पड़ाव, संत कंवर राम धर्मशाला कैसरगंज सर्किल ,रावण की बगीची, तिलकनगर, आशा गंज, राजेंद्र स्कूल, मायानी अस्पताल, सिंधु वाड़ी, गुरु नानक कॉलोनी, मालू सर रोड, नानक का बेड़ा, हालाणी दरबार, हेमू कालानी चौक, प्लाजा सिनेमा, गिदवानी मार्केट, जैन नमकीन के सामने से कवंडसपुरा होते हुए मदार गेट, नाला बाजार, दरगाह बाजार,धान मंडी दिल्ली गेट से होकर गंज स्थित गुरुद्वारा साहिब पर समाप्त होगी।
3 अप्रेल को झूलेलाल धाम परिसर में दोपहर 1 बजे आम भण्डारा शाम 6:30 बजे महाआरती रात्रि 8:30बजे से परम्परा गत सिंधी भगत गीत कलाम पंजड़े भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पल्लव अरदास के पश्चात छेज डोडो चटनी प्रसाद के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन होगा।
पारवानी के अनुसार उक्त तीन दिवसीय मेले के सफल संचालन हेतु तैयारी बैठक आज शनिवार शाम 7:30 बजे दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में रखी गई है। जिसमें समाज की सभी धार्मिक सांस्कृतिक व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समाज के आम बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ