पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर व व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के तत्वावधान में
अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झूलेलाल पूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक रेणू भागचन्दानी ने पल्लव आराधना संपन्न करवाते हुए कहा कि पल्लव के माध्यम से समस्त देवी देवताओ से एक साथ आराधना करके अपनी मुराद मांगी जाती है। इस अवसर पर विद्या हरचन्दानी, मीरा देवी और उनकी मंडली के द्वारा प्रभु आराधना के भजन सुनाये गये और पूज्य झूलेलाल साहिब के पंजड़े आरती का आयोजन व पल्लव प्रार्थना समन्न करवाई गई।
पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लक्ष्मण हरचन्दानी का मन्दिर समिति की ओर से माल्यार्पण कर शाॅल पहनाकर और समृति चिन्ह व साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, गोविन्द लालवानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, भगवान भागचन्दानी, वाशी भाई के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके आरती की गई। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर सिन्धी समाज के परम्परागत त्यौहारो को निरन्तर मनाये जाने के क्रम में आगामी 6 फरवरी रविवार को प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक महंत स्वामी टेऊँराम की चौथ के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।पूजन आरती, पंजडे एवं पल्लव प्रार्थना पंडित दामोदर दाधीच एवं पण्डित कमलेश दुबे के द्वारा आरती पूजन के साथ संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर देग के लंगर प्रसादी का वितरण भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ