Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर दरगाह में पेश



वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने पेश की चादर

अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 810 वें उर्स के अवसर पर शनिवार को दरगाह में चादर पेश की गई।

राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने दरगाह में जियारत कर चादर पेश की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आबिद कागजी, शमीम अल्वी, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान, अध्यक्ष विजय जैन, शिव कुमार बंसल, पार्षद कपिल सारस्वत ने भी जियारत की। वाहिद अली अंगारा ने दस्तारबंदी की। बुधवाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का वाचन किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एवं दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. आदिल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पैगाम

ख्वातीन और हजरात,

मुझे खुशी है कि इस साल वली उल हिन्द सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती (रहमतुल्लाह अलैह) ख्वाजा गरीब नवाज का 810वां उर्स मुबारक मनाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान की सरजमीं को हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) गरीब नवाज जैसे महान ओलियाओं ने हमेशा खुदाई खिदमत और रुहानी तालीमात से फैजयाब किया है। गरीब नवाज ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा और सद्भाव कायम रखने, मुल्क बेहबूदी और परवर दिगार की इबादत करने पर जोर दिया।

आज के वक्त में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी यकज़हती का पैगाम और भी ज्यादा मौजू हो जाता है ।

ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि दुनिया के दीगर मुल्कों से सभी धमोर्ं के जायरीन अकीदत के साथ अपनी मन्नत लेकर हाजिर होते हैं।

मुझे उम्मीद है उर्स मुबारक के मौके पर आने वाले तमाम जायरीन गरीब नवाज की रूहानी तालीमात हासिल कर अमन, चैन, खुशहाली और भाईचारे का पैग़ाम दूर-दूर तक फैलाएंगे।

मैं इस मुबारक मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर खिराजे अकीदत पेश करता हूं। साथ ही उर्स मुबारक के मौके पर यहां तशरीफ लाने वाले सभी जायरीन का इस्तकबाल करते हुए उर्स की कामयाबी के लिए दुआ करता हूं।

नेक ख्वाहिशात के साथ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ