जोधपुर (AJMER MUSKAN)। शनिवार को राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के अहाते में स्थित मां सरस्वती के मंदिर में बसंत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य आथित्य प्रधानाचार्य पी एस टाक का रहा, कार्यक्रम का संचालन टी आर.राठौड़ एवं शालिनी गर्ग द्वारा किया गया। समस्त पूजन कार्य जितेन्द्र निर्वाण एवं लक्ष्मण खटवाणी द्वारा पूर्ण विधिविधान से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य के आशिर्वचन से हुई तत्पश्चात मां सरस्वती के 108 नामों की नामावली का सामूहिक उच्चारण करते हुए गायत्री मंत्र के बाद मां सरस्वती की आरती समस्त विभागाध्यक्ष प्रवक्ताओं अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से की गई एवं समस्त समाज राज्य और देशहित की कामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ