Ticker

6/recent/ticker-posts

संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 146 वीं जयंती मनाई


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
बसेटा (धोबी) विकास सेवा समिति जोधपुर की ओर से समाज के आराध्य संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 146वीं जयंती पावटा स्थित महावीर उद्यान में मनाई गई।

समिति के सचिव ओमप्रकाश बामणिया ने बताया कि सर्वप्रथम संत गाडगे के चित्र का माल्यार्पण कर पूजन किया गया। इस मौके पर संत की जीवन यात्रा से अवगत करवाया और उनके बताए रास्ते पर चलने का आवाहन किया। उपस्थित समाज बंधुओं को संत की तस्वीर भी भेंट की गई साथ ही समाज के शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए संत गाडगे शिक्षा कोष की स्थापना की गई।

कार्यक्रम में रामस्वरूप भाटी, प्रेमचंद चौहान, अशोक बाड़ोलिया, ओमप्रकाश बामणिया, प्रेम हलदानिया, अशोक बाणिया, सुरेश बाणियां, ललित मोहन हलदानिया, विष्णु सरगरा, कैलाश राठौड़, कैलाश चंद्र डागर, धर्मदास राठौड़, राजू देवतवाल, राजेश चौहान, राजू मरेठा, आनंद राठौड़, हिमांशु भाटी, रवि भाटी, भजन राठौड़ गोकुल कनौजिया, दुलीचंद कनौजिया आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
धन्यवाद सर, बहुत-बहुत आभार