अजमेर डिस्कॉम पर पड़ेगा 1225 करोड़ सालाना का भार
अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बिजली बिलों में छूट की ऎतिहासिक बजट घोषणा से अजमेर डिस्कॉम के 42 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा। उपभोक्ताओं को सब्सिडी से डिस्कॉम पर करीब 1225 करोड़ रूपए का सालाना भार पड़ेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हाल ही में बजट घोषणा की है कि आगामी वर्ष में 100 यूनिट प्रतिमाह तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान एवं 150 यूनिट तक के उपभोग पर राज्य सरकार की ओर से 2 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान दिया जाएगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से डिस्कॉम के 818276 बीपीएल उपभोक्ता, 1472448 छोटे घरेलू उपभोक्ता, 50 यूनिट तक उपभोग वाले 402075 उपभोक्ता, 150 यूनिट तक उपभोग वाले 1051029 उपभोक्ता, 300 यूनिट तक उपभोग वाले 445482 उपभोक्ता सहित लगभग 42 लाख उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि बीपीएल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 171.84 करोड़, छोटे घरेलू उपभोक्ताओं पर 442.18 करोड़, 50 यूनिट तक उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर 72.38 करोड़, 150 यूनिट तक उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर 378.37 करोड़, 300 यूनिट तक उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर 160.38 करोड़ रुपयों सहित कुल लगभग 1225 करोड़ रुपये सालाना की सब्सिडी दी जाएगी। इससे 300 यूनिट तक उपभोग वाले उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में भारी कटौती होगी।
0 टिप्पणियाँ