Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे के विरूद्ध किया जागरूक, अभियान का हुआ शुभारंभ


स्व. गुरूशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान


जिला कलेक्टर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जागरूकता रथ रवाना

अजमेर (AJMER MUSKAN)। स्व. गुरूशरण छाबड़ा नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ मंगलवार को जिला कलेक्टर अंश दीप ने सांसी बस्ती में किया। उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलवाई जानी चाहिए। इससे वे नशे से दूर रहेंगे। सरकार और प्रशासन वंचित वर्ग के जीवनस्तर को सुधारने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सदैव तत्पर है। इन योजनाओं से जुडकर सभी को लाभान्वित होना चाहिए। नवजीवन योजना के प्रशिक्षण के उपरांत अच्छी मंशा से कार्य करने वाले प्रशिक्षणार्थीयों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए लोन की भी योजना है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि स्व. गुरूशरण छाबड़ा नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ अजमेर की सांसी बस्ती पहाड़गंज में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंश दीप ने किया। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अन्र्तगत राजस्थान के पूर्व विधायक स्व. गुरुशरण सिंह छाबड़ा की स्मृति में नशे के विरुद्ध जनजागरुकता अभियान के आयोजन की श्रृंखला की प्रथम कड़ी में जागरुकता कार्यशाला, नुक्कड नाटक के आयोजन के साथ नशे के विरुद्ध जागरुकता रथ को जिला कलेक्टर अंश दीप के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि नशे के विरुद्ध इस जन जागरुकता अभियान का आयोजन जिले के विभिन्न 40 स्थानों पर 8 सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से करवाया जाएगा। यह अभियान 22 फरवरी से 8 मार्च तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार की जन जागरुकता गतिविधियों के माध्यम से नशे के विरुद्ध युवाओं एवं आमजन को संवेदनशील किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में प्रदेश में नशा मुक्ति और शराबबंदी के लिए सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले पूर्व विधायक स्व. श्री गुरुशरण सिंह छाबड़ा के नाम पर प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाने की घोषणा की थी। स्व. गुरुशरण सिंह छाबड़ा ने राजस्थान राज्य में शराब और तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ राज्य लोकायुक्त को मजबूत बनाने की मांग को लेकर अपने जीवन में कई आंदोलन और अभियान चलाए। उनके जीवन का एक मात्र उद्देश्य राजस्थान राज्य को पूर्ण रुप से नशा मुक्त करना था। इसके लिए वे जीवन भर प्रयासरत रहे।

उन्होंने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में विभाग द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान की जानकारी प्रदान की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से अजमेर जिले में सांसी, कंजर, नट, बंजारा सहित 30 घमन्तु एवं अद्धघुमन्तु जातियों के लगभग 13 हजार परिवारों का सर्वे करवाया गया है। अप्रेल-मई माह में इन परिवारों के लिए नवजीवन योजना के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इससे नशे से जुडे़ लोगों को जीविकोपार्जन प्रशिक्षण के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जाएगा। अपना थियेटर संस्थान के प्रियेश प्रधान ने संस्था परिचय देते हुए इस अभियान एवं नशे से समाज पर पड़ने वाला प्रभाव व नशा मुक्ति केन्द्र के बारे में बताया। कार्यक्रम में अपना थियेटर संस्थान की टीम द्वारा मनोरंजक नुक्कड नाटक के माध्यम से नशे से व्यक्ति, परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुए किसी भी प्रकार के नशे से बचने का संदेश दे कर उपस्थित जन मानस को संवेदनशील किया।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने नशे के विरुद्ध जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह रथ अजमेर जिले में अभियान के दौरान जन-जन को जागरुक करेगा। अमृतलाल नाहरिया ने सांसी समाज की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला कलेक्टर को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण अधिकारी विशाल सिंह ने किया। इस अवसर पर पार्षद नरेश सारवान, अपना थियेटर संस्थान के राजेन्द्र सिंह, प्रियेश प्रधान, जुम्मा खान, संदीप कुमार, शब्बीर खान, सुनील, रोहित सिंह के साथ सकल सांसी समाज के नीरु देवी नहारिया, प्रेमचन्द डूमावत, पन्नालाल भोगावत, टिन्कू तारावत, सुनील मालावत एवं मूलचन्द तारावत उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ