अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मावली जंक्शन से बड़ी सादड़ी स्टेशनों के बीच आमानपरिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन पर यात्री और माल सेवाओं के संचालन के लिए रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम सर्किल आर के शर्मा द्वारा सशर्त स्वीकृति प्रदान की गई है।
रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम सर्किल आर के शर्मा द्वारा अजमेर मंडल के मावली जंक्शन से बड़ी सादड़ी तक किमी. 151.65 से कि.मी. 234.20 तक स्थित 82.55 किमी लंबे रेल मार्ग का 10 और 11 फरवरी को पैदल और मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया और लगभग 115 किमी प्रति घंटे की गति से स्पेशल ट्रेन द्वारा सेक्शन में स्पीड ट्रायल भी किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त ने इस खंड पर स्थित मेजर व माइनर ब्रिज के अतिरिक्त ट्रैक, पॉइंट्स व कर्व आदि का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल द्वारा इस ट्रैक की गति क्षमता की जाँच की । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित मंडल व मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति के पश्चात् इस आमान परिवर्तित रेल मार्ग पर रेलगाड़ियां दोड़ सकेंगी ।
0 टिप्पणियाँ