माकड़वाली रोड खेल मैदान में वालीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, 200 मीटर का जोगिंग ट्रेक तैयार
अजमेर (AJMER MUSKAN)। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के पास तैयार माकड़वाली रोड़ खेल मैदान की शनिवार को जिला कलेक्टर अंश दीप ने पौधारोपण कर शुरूआत की।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य वर्तिका शर्मा ने बताया कि मॉडल स्कूल के पास अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा माकडवाली रोड़ खेल मैदान तैयार किया गया। यहां शनिवार को जिला कलेक्टर अंश दीप तथा एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने पौधारोपण कर शुरूआत की। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों के द्वारा भी पौधारोपण किया गया। यह खेल मैदान विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा उपयोग में लिया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस खेल मैदान का कुल क्षेत्रफल लगभग 7 बीघा है। इस पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 90.78 लाख रूपए व्यय किए गए है। इसमें वालीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, 200 मीटर का जोगिंग ट्रेक, मेन गेट, गार्ड रूम एवं शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। इस मैदान से ग्राम माकडवाली के साथ-साथ अजमेर शहर के पंचशील, पृथ्वीराज नगर, विजयराजे सिंधिया नगर एवं गणेश गुवाडी के स्थानीय लोग और विद्यालय के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण से पूर्व जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ विद्यालय का अवलोकन किया। विद्यालय के विद्याार्थियों के बैंड ने आगुन्तकों का स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा खेल मैदान में पौधे लगाए गए। साथ ही इन पौधों की सार-संभाल भी विद्यालय परिवार द्वारा की जाएगी। खेल मैदान विद्यालय के 545 विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा में निखार लाने के लिए उपयोगी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ