राशन की दुकान पर मिली अनियमितता, लाईसेन्स किया निलम्बित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। रसद विभाग के दल द्वारा जादूघर स्थित उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर दुकानदार का लाईसेन्स निरस्त किया गया।
जिला रसद अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि शनिवार को रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी हेमन्त आर्य के द्वारा अजमेर शहर में जादूघर क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जादूघर स्थित ललित सरीन उचित मूल्य दुकान पोस कोड 22146 पर अनियमतिता पाई गई। यहां 45.13 क्विन्टल गेहूं अपेक्षित स्टॉक से अधिक पाया गया। गंभीर अनियमितता पाए जाने पर ललित सरीन के विरुद्ध विभागीय प्रकरण दर्ज कर उचित मूल्य दुकान का प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया।
0 टिप्पणियाँ