Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विद्युत वितरण निगम : मार्च में शनिवार व रविवार भी खुलेंगे डिस्कॉम के कलेक्शन काउंटर

समय पर बिल जारी करने के आदेश

राजस्व वसूली के लिए हरसंभव प्रयास करे अधिकारी एवं कर्मचारी-निर्वाण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के 11 जिलों में स्थित सभी कलेक्शन काउंटर मार्च में शनिवार एवं रविवार को भी खुले रहेंगे। मार्च माह में केवल 17 व 18 मार्च को होली के अवकाश के दौरान ही डिस्कॉम के कलेक्शन काउंटर का अवकाश रहेगा। प्रबंध निदेशक ने मार्च माह का बिल समय पर जारी करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए है।

प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के सभी कलेक्शन काउंटर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मार्च माह में शनिवार व रविवार को भी खुलें रहेंगे। केवल 17 व 18 मार्च को होली के अवसर पर ही डिस्कॉम का अवकाश रहेगा। प्रबन्ध निदेशक ने सभी संभागीय वरिष्ठ लेखाधिकारियों को आदेश दिए कि वे बिलिंग गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिलिंग निर्धारित समय में पूरी की जाए। वरिष्ठ लेखाधिकारियों के साथ साथ सर्किल लेखाधिकारियों को को निर्देश दिए गए हैं कि वे दैनिक संग्रह तथा जमा की भी निगरानी करें।

उन्होंने ने सभी फील्ड पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे 102 प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हरसंभव प्रयास करे। सभी फील्ड अधिकारी संबंधित सहायक राजस्व लेखाधिकारी से बकाया चल रहे उपभोक्ताओं की सूची एकत्र कर देय तिथि से पहले राजस्व वसूली के लिए भरसक प्रयास करेंगे। राजस्व वसूली के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मनोयोग से राजस्व वसूली के कार्य मे जुट जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ