अजमेर (AJMER MUSKAN)। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर के अध्यक्ष मनीष गोयल एवं महासचिव कमल गंगवाल ने बताया कि सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर के बैनर तले अजमेर शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा जिसमे निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही करके राज्य सरकार के आदेशों की पलना करवाने की मांग की।
सतीश बंसल एवं शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया की राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक स्कूल खोले जाने के आदेश जारी किये गए थे जिसमे स्कूलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि जो अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल पढाई के लिए भेजना चाहे वे अपनी स्वीकृति स्कूल को दे देवें तथा जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ाई या परीक्षाओं के लिए नहीं भेजना चाहते उनके ऑनलाइन अध्ययन की समस्त जिम्मेदारी स्कूलों की रहेगी, लेकिन इसके बावजूद निजी स्कूलों ने अपनी मनमानी करते हुए ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए आदेश जारी कर दिए और लगातार अभिभावकों पर दबाव बनाया गया की वे अपने बच्चों को ऑफलाइन पढाई हेतु स्कूल भेजें।
राजेंद्र गांधी एवं राजेश गोयल ने बताया कि उसकी शिकायत करने एवं स्कूलों द्वारा बनाये जा रहे दबाव की जानकारी देने के लिए आज सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर के बैनर तले शहर के अभिभावकों ने जिला कलेक्टर से भेंट कर इन स्कूलों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए जाने के लिए पाबंद करने के आदेश जारी करने का निवेदन किया। जिला कलेक्टर ने सभी अभिभावकों की बात को ध्यान से सुनते हुए आश्वासन दिया की ऐसे स्कूलों को सरकार के दिशा निर्देशों की पलना हेतु कहा जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में मनीष गोयल, कमल गंगवाल, शक्ति सिंह रलावता, किशन गुप्ता, सतीश बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र गांधी, गिरीश लालवानी, राजकुमार गर्ग, हेमलता बंसल, लवलेश बंसल, मनोज कुमार, अहमद हुसैन, चंद्राप्रकाश शर्मा, जय गोयल, राहुल गोयल, अमित अग्रवाल, प्रवेश खान, मनीष अग्रवाल, रीतू गोयल, मुकुंद गोयल, पूनम गोयल, आशीष, सीमा, ममता, देवेंद्र गुप्ता, सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ