Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर-सियालदाह-अजमेर, अजमेर-अमृतसर-अजमेर एवं हरिद्वार-श्रीगंगानगर-हरिद्वार का संचालन होगा प्रारम्भ


कोहरे के कारण रद्द/आंशिक रद्द की गई रेलसेवाओं का संचालन बहाल

अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सर्दी के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण रद्द/आंशिक रद्द रेलसेवाओं का संचालन बहाल किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण कुछ रेलसेवाओं को 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक रद्द/आंशिक रद्द किया गया था। अब निम्न रेलसेवाओं का नियमित समय सारणी अनुसार निम्नानुसार संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है:-

1. गाड़ी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट रेलसेवा अजमेर से 1 मार्च 22 तथा सियालदाह से 2 मार्च 22 से संचालित होगी।  

2. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्स. रेलसेवा अजमेर से दिनांक 3 मार्च 22 तथा अमृतसर से 4 मार्च 22 से संचालित होगी।  

3. गाड़ी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन एक्स. रेलसेवा श्रीगंगानगर से 1 मार्च 22 तथा हरिद्वार से 1 मार्च 22 से संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ