बिजली चोरों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी - निर्वाण
उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण का पहली बार पंचशील स्थित मुख्यालय पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ सख्ती जारी रखें। उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाए।
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार उपभोक्ताओं की हितों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा। उपभोक्ताओं के कनेक्शन संबंधी, बिलिंग संबंधी, मीटर संबंधी, जले हुए ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदलने सहित अनेक समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तायुक्त बिजली उपलब्ध करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
निर्वाण ने कहा कि डिस्कॉम में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब केवल एक महीना ही शेष रह गया है। आप सभी 102 प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभी से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि निगम की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जल्द से जल्द पेंडिंग चल रहे सभी कृषि कनेक्शन को समयबद्ध जारी करे। किसानों को 6 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित करें। औद्योगिक एवं आवासीय कनेक्शन त्वरित गति से जारी कर उपभोक्ताओं को लाभ पहुचाएं। उन्होंने इस मौके पर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि डिस्कॉम की टीम निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि सभी उपभोक्ता समय पर अपना बिजली का बिल जमा कराएं, जिससे निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी ए.के. जगेटिया, एस.एन. माथुर, चीफ इंजीनियर एम.एल. मीणा, सचिव एन.एल. राठी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश बाल्दी, टीए टू एमडी राजीव वर्मा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ