Ticker

6/recent/ticker-posts

810वां उर्स : राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें सालाना उर्स के मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से शनिवार को अजमेर स्थित दरगाह पर चादर पेश की गई। राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से प्रदेशवासियों के सुखद स्वास्थ्य, खुशहाली, समृद्धि और संपन्नता की दुआ करते हुए देश-दुनिया से आ रहे जायरीनों को मुबारकबाद भी दी गई।

राज्यपाल के परिसहाय राजऋषि वर्मा ने शनिवार को दोपहर एक बजे अजमेर में मजार शरीफ पर राज्यपाल की तरफ से चादर पेश की। इस दौरान राज्यपाल मिश्र का संदेश पढ़कर सुनाया गया। राज्यपाल मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि यतीमों की मदद करने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भावात्मक एकता और सौहार्द के प्रतीक हैं। संदेश में उन्होंने ख्वाजा साहब के अमन और मोहब्बत के पैगाम को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया।

राज्यपाल मिश्र की ओर से चादर लेकर आए अधिकारियों को खादिम मुकद्दस मोईनी ने जियारत करवाई। दरगाह शरीफ के दिल्ली गेट दरवाजे पर अंजुमन के पदाधिकारियों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने चादर की अगवानी की। जियारत के बाद खादिमों के अलावा दरगाह कमेटी की ओर से सहायक नाजिम डॉ. आदिल ने अधिकारियों की दस्तारबंदी की। इस अवसर पर प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पहले शनिवार को प्रातः राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में ख्वाजामोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह अजमेर पर पेश करने के लिए चादर सौंपी।

राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 810 वें उर्स के अवसर पर मैं देश, प्रदेश और दुनिभा भर में फैले उनके अनुयायियों को तहेदिल से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भावनात्मक एकता और सौहार्द का प्रतीक यह उर्स हम सभी के लिए सदा ही अमन और मौहब्बत का पैगाम लेकर आता है।

भारतीय संस्कृति विविधता में एकता के साथ साम्प्रदायिक सद्भाव से जुड़ी है। यहां के ऋषि-मुनियों, संत-महात्माओं और पीर-पैगम्बरों ने जीवन के उदात्त पक्ष को सर्वोपरि रखते हुए सदा ही मानवता का संदेश दिया है।

यतीमों की मदद करने के महान संदेश के साथ गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के इस 810 वें वार्षिक उर्स पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हुए मैं उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

जियारत के लिए यहां आ रहे जायरिनों और आप सभी को इस मौके पर मेरा तहेदिल से मुबारकवाद इस अवसर पर मैं गरीब नवाज से प्रदेशवासियों के स्वस्थ, संपन्न जीवन और उनकी खुशहाली की कामना करता हूँ।

आईए, सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के भाईचारे और सदभाव के पैगाम को हम घर-घर पहुंचाएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ