अजमेर (AJMER MUSKAN)। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें उर्स में जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप ने बताया कि 810वें उर्स के दौरान शुक्रवार 4 फरवरी को जुम्मे की नमाज होगी। इस दिन कानून, शांति, कोरोना गाईड लाईन की पालना एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। निजाम गेट से बुलंद दरवाजा, महफिल खाने का चौक एवं सोन चिराग के लिए जिला रसद अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर एवं अंकित पचार को, संदली मस्जिद से बेगमी दालान एवं अहाता ए नूर के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अरूण कुमार जैन एवं राजस्थान अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक चेतन कुमार त्रिपाठी को, जन्नती दरवाजा एवं शाहजहानी मस्जिद क्षेत्र के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जलाल उद्दीन को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि निजाम गेट से मोती कटला तक के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के सचिव एन.एल.राठी एवं नायब तहसीलदार तुक्काचंद को, पायंती दरवाजा एवं अंदरकोट का दालान के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद राकेश गुप्ता एवं सहायक आचार्य आसिफ सईद खान को, छतरी गेट से लंगरखाना गली के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट महावीर सिंह एवं नायब तहसीलदार हरेन्द्र सिंह को तथा मोती कटला से धानमंडी तक सहायक कलेक्टर पदमा देवी एवं तहसीलदार किशनगढ़ मोहनसिंह राजावत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार निजाम गेट से महेश मेडिकल तक के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी एवं राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की तहसीलदार सुमन राठौड़ को, महेश मेडिकल से मदार गेट तक के लिए स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर को, निजाम गेट से कमानी गेट तथा कमानी गेट से त्रिपोलिया गेट तक के लिए जिला आबकारी अधिकारी विशाल दवे एवं तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण अरविन्द कवैया को, सोलहखम्बा व झालरा से शाहजहानी मस्जिद के पीछे तक के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.वर्मा को तथा देहली गेट से महावीर सर्किल तक प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन एवं तहसीलदार प्रीति चौहान को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ