Ticker

6/recent/ticker-posts

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : अजमेर में विभिन्न संस्थानों पर हुई कार्यवाही


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शहर में 6 प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार आमजन को शुद्ध एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ मिलना सुनिश्चित करने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के माध्यम से कार्य कर रही है। अभियान में शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र अजमेर में  गठित जांच दल द्वारा में विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर जांच की गई। टीम द्वारा 6 प्रतिष्ठानों के नमूने लेकर फूड टेस्टिंग लैब में भेजा गया।

उपखण्ड अधिकारी एवं जांच दल प्रभारी श्री महावीर सिंह ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र अजमेर में आशु स्वीट्स नगरा, पार्वती तेल मिल पडाव, मोहनलाल तुलसीराम मावा भण्डार मदार गेट, मुकेश मावा भण्डार मदार गेट, गगन माली मावा भण्डार मदार गेट एवं श्री वीर गुर्जर भगत सवाई मदार गेट से जांच दल द्वारा सैम्पल लिए जाकर फूड टेस्टिंग लैब भिजवाए गए। आशु स्वीट्स नगरा द्वारा व्यावसायिक सिलेण्डर के स्थान पर घरेलू सिलेण्डर का उपयोग करते हुए पाए जाने पर रसद विभाग द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया कि पीसीआर नियम 2011 के अन्तर्गत घोषणा के अभाव में विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा 20 पैकिट टोस्ट, 16 पैकिट गजक, 25 किलो रसगुल्ले निरीक्षण के दौरान मौके पर जब्त किए गए। टीम द्वारा 11500 रूपए का जुर्माना भी वसूल किया गया। जांच दल द्वारा आमजन को अभियान की जानकारी दी गई। यह अभियान 31 मार्च तक लगातार जारी रहेगा। इस दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचन्द शर्मा, विधिक माप विज्ञान अधिकारी मनीष भटनागर, अजमेर डेयरी प्रतिनिधि दीपक वैष्णव तथा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस उप निरीक्षक शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ