Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस समारोह 2022 : कोरोना गाइडलाइन पालना के साथ मनाया जाएगा


स्वतंत्रता सेनाानियों, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को समारोह से रखा जाएगा दूर

पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक आयोजन और पारीतोषिक वितरण नहीं होगा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला प्रशासन ने आगामी 26 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के तहत 26 जनवरी को सुबह 9:30 बजे पटेल मैदान में झंडारोहण किया जाएगा। समारोह में अद्र्धसैनिक बल, पुलिस बल टुकड़िया भाग लेगी। स्कूली विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। परेड का आयोजन किया जाएगा। लोक कलाकार, शिक्षक व शारीरिक शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत कार्यक्रम में बच्चों, स्वतंत्रता सेनाानियों व वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनाानियों को उनके निवास पर ही शुभकामनाएं प्रेषित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। इसी तरह मुख्य समारोह में भी परीतोषिक वितरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रम की तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ