जोधपुर (AJMER MUSKAN)। ज्वाला विहार स्थित हनुमान मंदिर में नए साल की पूर्व संध्या व नूतन वर्ष स्वागत के उपलक्ष्य में माता की चौकी आयोजित की गई।
आयोजक नरेश व दीपक भेरवानी ने बताया कि पांच बती माता वैष्णो देवी मंदिर की आशामाता ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान फूल मंडली से मन्दिर को सजाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों आरती की ।दिलीप भेरवानी ने बताया कि आरती के बाद नया वर्ष नई खुशियां लाए के लिए प्रार्थना की गई।
0 टिप्पणियाँ