Ticker

6/recent/ticker-posts

घर-घर सर्वे अभियान : पहले दिन हुआ 5 हजार से अधिक घरों का हुआ सर्वे

165 बीमार व्यक्तियों को किया चिन्हित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। घर-घर सर्वे अभियान के अंतर्गत अजमेर शहर में 5 हजार से अधिक घरों का सर्वे कर 165 बीमार व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया गया।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित
ने बताया कि अजमेर शहर में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को सीमित करने के उद्देश्य से घर-घर सर्वे अभियान मंगलवार से शुरू किया गया है। अभियान के तहत पहले दिन 5542 घरों का सर्वे किया गया। इनमें 135 घरों में बुखार, जुकाम एवं खांसी के 165 मरीज पाए गए। समस्त बीमार व्यक्तियों को मेडिकल किट मौके पर ही उपलब्ध करवाए गए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर-घर सर्वे अभियान के माध्यम से बुखार, जुकाम  एवं खांसी के मरीजों का चिन्हीकरण कर मेडिकल किट मौके पर प्रदान किए गए।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को सीमित करने के उद्देश्य से सर्व, सेम्पलिंग, टीकाकरण तथा कन्टेनमेंट की विभिन्न गतिविधियों को सुनिश्चित करने के लिए अजमेर शहर के लिए एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए समन्वय अधिकारी  नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सभी इंसीडेंट कमाण्डरों को अपने क्षेत्र के लिए सहायक समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होेंने बताया कि नियुक्त सवन्यय अधिकारी एवं सहायक समन्वय अधिकारी (इंसीडेंट कमाण्डर), बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एवं चिकित्सा स्टाफ, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्थानीय निकाय विभाग के कर्मचारीयों की सहायता से घर-घर सर्वे एवं किट वितरण अभियान की शुरूआत मंगलवार से की गई। इसका पहला चरण शुक्रवार तक समाप्त किया जाएगा। इसके पश्चात आवश्यकतानुसार दूसरा एवं तीसरा राउंड भी चलाया जाएगा। कोरोना पीडित व उसके परिवारों का सर्वे करवाकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व आरटीपीसीआर टेस्टिंग करवाई जा रही है। संबंधित क्षेत्र का सर्वे करवारकर क्षेत्र में आवाजाही को भी प्रतिबंधित करते हुये नियमित निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ