Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : मराठा कालीन प्राचीन वैभव लक्ष्मी मंदिर में किया पूजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने आगरा गेट स्थित प्राचीन मराठा कालीन पंचमुखी हनुमान वैभव महालक्ष्मी मन्दिर शिव सागर में पूजन आरती करवाकर व्यापार जगत में व्यापारियों को लाभ और खुशहाली होने की प्रार्थना के अवसर पर मन्दिर के पुरोहित पंडित सीताराम शर्मा एवं पंडित प्रमोद शर्मा ने कहा कि वैभव महालक्ष्मी माता का विधि विधान से पूजन करने से व्यापार जगत में अविश्वनीय लाभ होता है। परिवार में खुशहाली आती है और मन में हमेशा प्रसन्नता बनी रहती है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष में व्यापार जगत को कोरोना के संक्रमण से बचाव और कोरोना के काल में हुई परेशानियो व आर्थिक संकट से उंचा उठने के लिए आयोजित पूजन आगरा गेट के संरक्षक और महासंघ के उपाध्यक्ष वरिष्ठ नगारिक भागचन्द दौलतानी के नेतृत्व में पूजन संपन्न करवाया।

इस अवसर पर पंडित सीताराम शर्मा और पंडित प्रमोद शर्मा ने महासंघ के पदाधिकारियों से वैभव महालक्ष्मी की परिक्रमा, आरती पूजन करवाया सबने एक दूसरे को प्रसाद खिलाकर मुंह मीठा भी करवाया। पंडित सीताराम शर्मा और पंडित प्रमोद शर्मा का माल्यार्पण कर और साहित्य प्रदान करके अभिनंदन भी किया गया।

महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली, महासचिव रमेश लालवानी,भागचन्द दौलतानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, महासचिव गोविन्द लालवानी, ओम प्रकाश सेन, श्यामसुन्दर सोनी आदि ने अच्छे व्यापार और कोरोना के संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना भी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ